दुर्ग में सभी शासकीय और निजी बैंक 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Durg-later-khabargali

दुर्ग(khabargali)। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के खतरे के बीच दुर्ग में आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है। दुर्ग में लॉकडाउन सख्त किए जा रहे है। जिसके चलते जिले के सभी शासकीय और निजी बैकं बंद रहेंगे। बता दें कि 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक बंद के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं इस दौरान एटीएम की सुविधा चालू रहेगी।

कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के ​अनुसार दुर्ग में 14 अप्रैल तक अब बैंक भी बंद रहेंगे। हालांकि एटीएम सेवाच संचालित रहेगी। आपको बता दें दुर्ग जिले में पहले ही 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है। इस बीच अब बैंक को भी 9 से 14 अप्रैल तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को 10310 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2609 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

बढ़ रहे मरीज़ 

 वहीं दूसरी ओर 53 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4469 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। बुधवार को 10310 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 96 हजार 579 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 33 हजार 227 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 58883 हो गई है।

Related Articles