Exclusive : नए गाइडलाइंस के तहत रैपिड एंटीजन टेस्ट की परमिशन सारे रजिस्टर्ड नर्सिंग होम एवं लैब को दी गई

New Guidelines, Health Minister TS Singhdev, Rapid Antigen Test, Registered Nursing Home, Lab, Chhattisgarh Civil Society, khabargali

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव द्वारा लिया गया यह कदम बहुत ही समयोचित एवं क्रांतिकारी है: डॉ कुलदीप सोलंकी, संयोजक, छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी

रायपुर (khabargali) स्वास्थ्य मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन ने कोरोनावायरस संक्रमण के बेहतर मैनेजमेंट के तहत कोविड-19 के टेस्ट की नई गाइडलाइंस जारी की है। नए गाइडलाइंस के तहत रैपिड एंटीजन टेस्ट की परमिशन सारे रजिस्टर्ड नर्सिंग होम एवं लैब को दे दी गई है।

इस आदेश से निम्नलिखित फायदे होंगे-

1. इस आदेश के पश्चात मरीजों की जांच में तेजी आएगी तथा बहुत सारे मरीज एसिंप्टोमेटिक स्टेज में डायग्नोज हो जाएंगे ।

2. इससे गंभीर मरीजों की संख्या में कमी आएगी।

3. इसके अलावा जिन मरीजों का ऑपरेशन होना है या प्रोसीजर होना है उनका भी इलाज समय पर हो पाएगा।

4. हेल्थ केयर वर्कर्स एवं डॉक्टर्स में होने वाले संक्रमण में भी कमी देखने को मिलेगी।

छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के संयोजक डॉ कुलदीप सोलंकी ने बताया कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेवजी द्वारा लिया गया यह कदम बहुत ही समयोचित एवं क्रांतिकारी है तथा छत्तीसगढ़ की समस्त जनता की ओर से उन्हें इस निर्णय हेतु साधुवाद एवं आभार व्यक्त करती है।

Related Articles