ग्रामोद्योग मंत्री रूद्र गुरू ने खादी और ग्रामोद्योग एंपोरियम का किया शुभारंभ

Khadi gramodhyog , rudra guru, minister, khabargali

ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध करा कर नए मुकाम हासिल करें : मंत्री गुरु रूद्रकुमार

Image removed.

रायपुर (khabargali)लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने आज राजधानी स्थित गांधी भवन, केयूर भूषण स्मृति परिसर, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कंकाली पारा में खादी एंपोरियम एवं ग्रामोद्योग एंपोरियम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराकर विभाग नए मुकाम हासिल करें। इसके लिए विभाग के सभी लोग मिलजुल कर कार्य करें। विभागीय कार्यों में आने वाली समस्याओं से मुझे अवगत कराएं, जिसका तत्काल निराकरण किया जाएगा। ग्रामोद्योग विभाग द्वारा रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन से जुड़े लोगों के उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं, वह सराहनीय है।

मंत्री गुरु रूद्रकुमार को अधिकारियों ने बताया कि खादी एंपोरियम एवं ग्रामोद्योग एंपोरियम में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत प्रदेश में संचालित स्व-सहायता समूहों, विभागीय योजना में वित्त पोषित इकाईयों द्वारा उत्पादित सामग्री तथा खादी वस्त्रों को आम जनता तक पहुंचाने और लोकप्रिय बनाने, ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त रोजगार उपलब्ध कराने एवं उनके द्वारा उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद तथा ग्रामोद्योग विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी, सचिव श्री हेमंत पहारे और प्रबंध संचालक खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड श्री अभिनव अग्रवाल सहित सभी घटकों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Category

Related Articles