ग्रीन आर्मी ने 150 से ज्यादा भवन मालिक व कैटरर्स को “ नो प्लास्टिक“ पर प्रशिक्षण दिया

Green army
Image removed.

प्लास्टिक मुक्त रायपुर“ समस्या व निदान- एक परिचर्चा ग्रीनआर्मी द्वारा

शहरके भवन मालिकों एवं कटरर्स का मुख्य अतिथि श्री नन्द कुमार बघेल जी द्वारा सम्मान

रायपुर ( khabargali) गांधी जंयती की 150 वीं वर्ष के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री एंव देश के प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये संदेश का अनुसरण करते हुवे ग्रीनआर्मी आफ रायपुर द्वारा वृंदावन हाॅल मे “सिंगल यूज प्लास्टिक“ मुक्त रायपुर हेतु शहर के प्रमुख 150 कैटरर्स एंव भवन मालिकों को आमंत्रित किया गया था। प्लास्टिक मुक्त रायपुर बनाने के लिये एक वृहद परिचर्चा की गई। चर्चा के दौरान उपस्थित लोगों से उनके विचार भी लिये गये। क्या-क्या समस्याऐं आती हैं ? क्यों प्लास्टिक अब तक उपयोग किया गया ? अब इसके विकल्प क्या-क्या हो सकते है ? उसकी लागत क्या होगी ? विकल्पों के उपयोग कों कैसे प्रमोट करें ?

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया है उन्हें किया सम्मानित

इस अवसर पर जिन ”केटरर्स एवं भवन मालिक“ ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया है उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में नंद कुमार बघेल जी, स्मार्ट सिटी से आशीष मिश्रा जी, कार्यक्रम के चेयरमेन विवेकानंद दुबे, सचिव सी.ए. दीपिका नत्थानी जी, कार्यक्रम काॅर्डिनेटर अरविंदर पाल सिंह, संचालक डाॅ. मिनाक्षी, शिल्पा नाहर, डाॅ कुलदीप दुबे, प्राचार्य पैलोटी कालेज, हितेश दीवान, अमिताभ दुबे उपस्थित थे।

25 सदस्यीय “वाईट विंग” शाखा बनाई

पर्यावरण संरक्षण के मुख्य उद्देश्य के लिये संचालित संस्था ग्रीनआर्मी द्वारा इस अवसर पर “सिंगल यूज प्लास्टिक” से रायपुर से मुक्त करने के लिये एक अलग शाखा “वाईट विंग” के नाम से घोषित किया एवं इसके 25 सदस्यीय कार्यकारिणी मंडल कों शपथ भी दिलाई गई। युवा विद्यार्थियों को संस्था से जोडने की दिशा में कार्य करते हुए पैलोटी कालेज की पूरी टीम ने विधिवत् रूप से ग्रीन आर्मी के साथ सहभागिता अनुबंध किया कालेज के प्राचार्य डाॅ. कुलदीप दुबे जी को ग्रीन आर्मी कालेज विंग का प्रमुख बनाया गया।

2 अक्टुबर को ”नो प्लास्टिक“ अभियान में सक्रिय सदस्यों को बधाई दी

2 अक्टुबर को ”नो प्लास्टिक“ अभियान में 221 स्कूल व कालेजों में 1 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थियों कों शपथ दिलावाई गई 2 अक्टुबर को ”नो प्लास्टिक“ हेतु 221 स्कूल व कालेजों में 1 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थियों कों शपथ दिलाने हेतु संस्था के सदस्यों जिन्होनें शपथ अधिकारी की भूमिका निभाई उन सभी कों बधाई दी गई प्रथम रिपोर्ट हेतु नीलम दुबे, सर्वाधिक संस्था के.पी.एस, स्कूल पी.के.साहू एवं यूनिक शपथ हेतु श्वेता भोंसले, प्रज्ञा कर्ण मूकबधिर शाला को एवार्ड प्रदान किया गया । ग्रीनआर्मी संस्था द्वारा रायपुर शहर के 21 समाजों की महिला विंग को भी इस मुहिम से जोड़ा गया एवं विगत् माह में “सिंगल यूज प्लास्टिक“ का बहिष्कार करने हेतु मसीही समाज की महिला विंग को सम्मानित किया गया । संस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाईट विंग उपाध्यक्ष अरविन्दर सिंग “ राजू “ को राईजिंग स्टार आफ ग्रीनआर्मी एवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

केटरर्स और भवन मालिकों ने दिए सुझाव

इस विचार गोष्ठी में रायपुर के प्रमुख भवन मालिक पिहल भवन की तरफ से सुझाव आया कि हमें ग्राहक को समझाना होगा कि यह प्लास्टिक कितना घातक है। नेहा टेंट हाऊस ने बताया कि दोना, पत्तल प्लास्टिक से सस्ते होते हैं एवं मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं। श्याम केटरर्स एवं ढ़ोल प्रसाद से सुझाव मिला कि प्रत्येक मंगल भवनों में “सिंगल यूज प्लास्टिक“ NOT ALLOWED एैसा एक पोस्टर लगा देना चाहिए। रायपुर नगर निगम से भी लगातार कार्यवाही का अनुरोध किया गया एवं ग्रीनआर्मी ने सुझाव दिया कि खबर देने वाले नागरिक को पेनाल्टी राशि का 50% ईनाम की घोषण की जानी चाहिए जिससे नागरिकों को कार्य करने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा।

Tags