गुरुबाबा घासीदास ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश है: गुरु रूद्रकुमार

Satnam sant samagam guru rudra kumar khabargali

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री दो दिवसीय सतनाम सन्त समागम महोत्सव व गुरू दर्शन मेला कार्यक्रम में हुए शामिल

रायपुर (khabargali) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार कल नया रायपुर स्थित कुर्रु ग्राम में आयोजित दो दिवसीय सतनाम सन्त समागम महोत्सव व गुरू दर्शन मेला कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मंत्री और समाज के जगतगुरु रूद्रकुमार का समाज के लोगों ने पंथी नृत्य और आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात गुरु रूद्रकुमार व धर्मगुरु उत्तमदास के द्वारा सतनाम पंथ के विधिनुसार पुजा आरती कर पवित्र जोड़ा जैतखाम में पालो चढ़ाया।

इस मौके पर गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि गुरुबाबा घासीदास जी सतनामी समाज की पहचान है। गुरुबाबा जी की जीवनी, कृतित्व और सतनाम संदेश विचार आज भी प्रासंगिक है। सभी को पवित्र जोड़ा जैतखाम में चढ़ाए गए पालो (सफेद झण्डा) के समान ही स्वच्छ, बेदाग, पवित्र रहकर मनखे-मनखे एक समान के विचार धारा से गुरुबाबा घासीदास जी के संदेश सत्य, अहिंसा, दया, करुणा और प्रेम को निज जीवन में आत्मसात् कर शिक्षित और संगठित रहना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही मेला समिति के सदस्यों की मांग पर मेला स्थल में सोलर पम्प व पानी टंकी निर्माण करने की घोषणा तथा अन्य मांगों पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में शामिल धर्मगुरू-उत्तमदास, गुरु प्रवक्ता डॉ.एम.के. कौशल, श्री टिकेन्द्र बघेल सहित अन्य लोगों ने भी गुरुबाबा जी के सतनाम संदेश विचार पर प्रकाश डालते हुए समाज को एकजुट रहने को कहा। कार्यक्रम में मेला समिति के श्री दयाराम जांगडे, श्री तुलसी घिदौडे, श्री राधे बन्जारे, श्री पन्नालाल नवरंगे, डा. जीतेन्द्र जांगडे, श्री विजय डहरिया, श्री प्रकाश कुर्रे, श्री गौतम सतनामी तथा स्थानीय नव निर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, लोक कलाकार सहित संत समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

Category