अहमदाबाद ( खबरगली) अहमदाबाद के फतेहवाड़ी इलाके की एक शांत सोसाइटी में मंगलवार को जब पुलिस ने एक पुराना बंद घर खोला, तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि घर के रसोईघर के फर्श के नीचे एक व्यक्ति की लाश मिलेगी, जिसकी उसकी ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। शव को दफन कर ऊपर से सीमेंट और टाइल्स से चिनाई करवा दी। मामले के खुलासे के बाद पत्नी के प्रेमी इमरान वाघेला को गिरफ्तार किया गया तो उसने जो कबूल किया, वह बॉलीवुड मर्डर मिस्ट्री फिल्म दृश्यम से मिलता-जुलता था।
यह कहानी है मोहम्मद इसराइल उर्फ समीर बिहारी अंसारी की, जो पिछले एक साल से लापता था। उसकी पत्नी रूबी कहती थी कि इसरायल काम के सिलसिले में बाहर है। पिछले दिनों पुलिस को सूचना मिली कि रूबी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक साल पहले ही इसराइल की हत्या कर दी थी।
इमरान ने बताया कि इसराइल, उसके और रूबी का रिश्ते के बीच में दीवार बनने लगा था। इस पर करीब एक साल पहले रूबी ने प्रेमी इमरान और उसके रिश्तेदार रहीम और मोहसिन के साथ मिलकर पति की हत्या करने का फैसला कर लिया। पहले इसराइल का गला रेता, बाद में शव को जलाया और अवशेषों को रसोईघर में दफना कर सीमेंट की चुनाई करवाकर टाइलें लगवा दी। इमरान गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन रूबी व शेष आरोपी फरार हैं।
प्रेम विवाह करते नहीं सोचा, यह होगा अंजाम
पति की हत्या के बाद दो बच्चों के साथ रूबी कई दिनों तक उसी घर में रही और रसोईघर में खाना खाती रही। बाद में घर छोड़कर चली गई। पुलिस ने रसोई के हिस्से तुड़वाकर इसराइल के अवशेष बरामद किए हैं। उन्हें फोरेंसिक और डीएनए जांच को भेजा गया है। इसराइल मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। उसने रूबी से प्रेम विवाह किया था। वह 2016 में अहमदाबाद आया और राजमिस्त्री का काम करने लगा।
- Log in to post comments