जियो लाया 129 रुपए जैसा एक से बढ़कर एक प्लान, 56GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल, जाने डिटेल्स

Telecom company Reliance Jio, attractive plans, unlimited talk time, data offers ,, khabargali

नई दिल्ली (khabargali) देश की सबसे बड़ी टेलकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने कई आकर्षक प्लान लॉन्च किए है। अब जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए 24 दिन से लेकर 1 साल तक की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। जियो का सबसे सस्ता प्लान 129 रुपए से शुरू होता है। आइए जानते हैं जियो के 250 रुपए से कम वाले प्लान के बार में। ये प्लान 129 रुपए, 149 रुपए, 199 रुपए और 249 रुपए में मिल रहे हैं। इसमे अनलिमिडेट टॉकटाइम के साथ डेटा ऑफर भी है।

129 रुपए वाला Jio रिचार्ज प्लान

जियो के 129 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस रिचार्ज पैक में 2 जीबी डेटा कुल डेटा मिलता है। 2GB डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है। जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट मिलते हैं। 300 मुफ्त जियो मिनट का भी लाभ ले सकते हैं। जियो ऐप्स ऐक्सिस का भी फ्री ऑफर है।

149 रुपए वाला Jio रिचार्ज प्लान

जियो के 149 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 24 दिन है। इस प्लान में रोजाना 1GB डेटा यानी कुल 24GB डेटा मिलता है। हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है। इसमें 100 SMS भी ग्राहकों को फ्री मिलते हैं।

199 रुपये वाला Jio रिचार्ज प्लान

जियो के 199 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्रीपेड पैक में जियो ग्राहकों को हर दिन 1.5GB डेटा के हिसाब से कुल 42GB डेटा मिलता है। जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट मिलते हैं। इसमें 100 SMS भी मुफ्त मिलते हैं।

249 रुपए वाला Jio रिचार्ज प्लान

जियो के 249 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्रीपेड पैक में हर दिन 2 GB डेटा के हिसाब से कुल 56GB डेटा मिलता है। जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड और दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट मिलते हैं। इसमें 100 SMS भी मुफ्त मिलते हैं। जियो ऐप्स की सुविधा भी है।