रायपुर (खबरगली) राजधानी में जमीन पंजीयन प्रक्रिया में लगातार आ रही तकनीकी समस्याओं और नई जमीन गाइडलाइन के विरोध में आज बड़ा आंदोलन देखने को मिला। कलेक्ट्रेट के पास ब्रोकरों, बिल्डरों और जमीन व्यापारियों ने एकदिवसीय धरना देकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। विरोध प्रदर्शन जमीन पंजीयन निवारण संगठन के बैनर तले आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। तकनीकी खामियां, सरकारी देरी और नई गाइडलाइन पर आक्रोश* प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पंजीयन प्रक्रिया में लगातार तकनीकी दिक्कतें, सर्वर समस्याएं और दस्तावेज़ सत्यापन में देरी से जमीन का पंजीयन रुका हुआ है। नई गाइडलाइन ने भी लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। विरोध में शामिल आम नागरिकों ने भी अपनी समस्याएं सामने रखीं और मौके पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर समर्थन दिया।
“रोज़गार पर असर पड़ रहा है” — प्रदर्शनकारियों ने जताई चिंता
बिल्डरों और ब्रोकरों का कहना है कि पंजीयन में देरी से उनका काम ठप पड़ रहा है और रोज़गार पर सीधा असर पड़ रहा है। उनका आरोप है कि कई हफ्तों से समस्याएं जारी हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस समाधान नहीं निकला।
समाधान नहीं मिला तो आंदोलन और उग्र होगा
धरने में मौजूद नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया और गाइडलाइन में सुधार नहीं किए, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और बड़ा होगा। फिलहाल विरोध शांतिपूर्ण है, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगली बार यह आंदोलन प्रदेशव्यापी रूप ले सकता है।
- Log in to post comments