Major protest over land registration; builders and brokers stage a massive demonstration outside the Collectorate

रायपुर (खबरगली) राजधानी में जमीन पंजीयन प्रक्रिया में लगातार आ रही तकनीकी समस्याओं और नई जमीन गाइडलाइन के विरोध में आज बड़ा आंदोलन देखने को मिला। कलेक्ट्रेट के पास ब्रोकरों, बिल्डरों और जमीन व्यापारियों ने एकदिवसीय धरना देकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। विरोध प्रदर्शन जमीन पंजीयन निवारण संगठन के बैनर तले आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। तकनीकी खामियां, सरकारी देरी और नई गाइडलाइन पर आक्रोश* प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पंजीयन प्रक्रिया में लगातार तकनीकी दिक्कतें, सर्वर समस्याएं और दस्तावेज़ सत्यापन में देरी से जमीन का पंजीयन रुका ह