कांग्रेस ने बनाई 16 सदस्यों वाली नई केंद्रीय चुनाव समिति , सिंहदेव भी शामिल

Congress reconstitutes Central Election Committee, Singhdev also included, Congress Working Committee, Chhattisgarh Deputy Chief Minister TS Singh Dev, CEC, CWC, Congress President Mallikarjun Kharge, Khabargali

राज्य गठन के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ का कोई नेता सीईसी में

चुनावों में प्रत्याशियों का अंतिम रूप से चयन सीईसी ही करती है

नई दिल्ली (khabargali) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) का गठन किया। जिसमें खड़गे और पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत 16 सदस्य शामिल हैं। इसमें दो खास बात है पहला यह कि समिति का गठन राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में प्रमुख विधानसभा चुनावों से पहले किया गया है। दुसरी खास बात यह है कि नई सीईसी में टीएस सिंह देव, पीएल पुनिया, सलमान खुर्शीद व प्रीतम सिंह समेत कई नए नाम शामिल किए गए हैं। राज्य गठन के बाद संभवत: यह पहला मौका है, जब छत्तीसगढ़ के किसी नेता को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

समिति में ये शामिल

16 सदस्यों वाली इस समिति में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, मधुसूदन मिस्त्री, तेलंगाना के पूर्व अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी, केजे जार्ज, मो. जावेद, अमी याज्ञनिक, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह व पूर्व प्रभारी पीएल पुनिया, ओमकार मरकाम और संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल आदि शामिल हैं।

सीईसी का ये है अह्म रोल

चुनावों में प्रत्याशियों का अंतिम रूप से चयन सीईसी ही करती है। पार्टी के नियमों के मुताबिक प्रदेश चुनाव समिति संभावित उम्मीदवारों के नाम छानबीन (स्क्रीनिंग) समिति के पास भेजती है। फिर सीईसी उस पर विचार करके फैसला लेती है।