"कण्ठ संस्कार शिविर" का आयोजन 14 मई को

Vocal Sanskar Camp, Pandit Gunwant Madhavlal Vyas, Jayanti, Classical, Sugam, Geet-Ghazal-Bhajan and Karaoke Singers and Oratory, Radio Jockey, Stage Operation, Dr. Supriya Bhartiyan, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) पंडित गुणवंत माधवलाल व्यास जी की जयंती पर आगामी 14 मई'2022,दिन-शनिवार को वृन्दावन हॉल, सिविल लाइंस रायपुर में शास्त्रीय, सुगम, गीत-ग़ज़ल-भजन एवं कराओके गायकों व भाषण कला, रेडियो जॉकी, मंच संचालन में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए कण्ठ संस्कार(Voice Culture) विषय पर एक शिविर आयोजित किया जा रहा है।जिसमें बिलासपुर की डॉ सुप्रिया भारतीयन जी जो कि Voice Culture विषय की विशेषज्ञ हैं वे गायन में गले के प्रयोग, संगीत में आवाज़ लगाने का सही तरीका, भाषण व मंच संचालन में सही उच्चारण विषय पर सप्रयोग एवं प्रशिक्षण देंगी।साथ ही प्रदेश के प्रसिद्ध युवा रेडियो जॉकी(Rj) रेडियो,टी वी एवं कार्यक्रमों के लिए1 खुद को कैसे तैयार करें,इस विषय पर अपनी बातें रखेंगे।कार्यक्रम के संयोजक दीपक व्यास जी ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में अग्रिम पंजीयन के आधार पर ही प्रवेश दिया जावेगा।सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा।

Vocal Sanskar Camp, Pandit Gunwant Madhavlal Vyas, Jayanti, Classical, Sugam, Geet-Ghazal-Bhajan and Karaoke Singers and Oratory, Radio Jockey, Stage Operation, Dr. Supriya Bhartiyan, Raipur, Khabargali