कोटा से लौटे छत्तीसगढ़ के 2000 छात्र, क्वारंटीन में रहेंगे 14 दिन..राज्य में सिर्फ 3 कोरोना मामले सक्रिय

Kota, chhattisgarh, corona, khabargali

राज्य में कोरोना के केवल तीन मामले सक्रिय..अब तक 34 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई 

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल और निर्देशन पर राजस्थान के कोटा शहर में कोचिंग कर छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं की आज सुबह सकुशल अपने राज्य छत्तीसगढ़ वापसी संभव हो सकी है। राज्य सरकार द्वारा भेजी गई 75 बसों में लगभग 2000 छात्र वापस लौटे हैं। छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी में प्रशासन, पुलिस, परिवहन, चिकित्सा अधिकारियों के साथ ही वाहन चालक और उनके परिचालकों की अहम भूमिका रही है।

सकुशल अपने राज्य वापसी पर छात्र-छात्राएं जहां खुश है वहीं उनके अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है। ज्ञातव्य है कि राजस्थान का कोटा शहर कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की दृष्टि से एक हाॅट स्पाॅट सेन्टर चिन्हित है। यहां कई पाॅजिटिव केस पाए गए है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के तहत और प्रदेशवासियों की सुरक्षा के मद्देनजर कोटा से लौटने वाले सभी छात्र-छात्राओं को क्वारेंटाईन में रखना बहुत जरूरी था। जहां इन्हें 14 दिन गुजारने होंगे। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि उनमें यदि कोरोना का संक्रमण हो तो वह उनके परिजनों में न फैले।राज्य सरकार द्वारा पहले ही मीडिया और अन्य माध्यमों से छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को इसके बारे में अवगत कराया गया था। कोटा से वापसी छात्र-छात्राओं के लिए स्वैच्छिक था। क्वारेंटाईन सेंटरों में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायी गई है। इन सेंटरों में छात्र-छात्रों के रहने, खाने-पीने के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए है।

राज्य में कोरोना के केवल तीन मामले सक्रिय

राज्य में वापस लौटने पर राजधानी रायपुर में इन छात्रों की कोविड-19 को लेकर स्क्रीनिंग की गई है।क्वारेन्टीन सेंटर में उनका रैपिड टेस्ट किया जा रहा है अभी । दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ तेजी से कोरोना मुक्त होने की तरफ बढ़ रहा है। रायुपर स्थित एम्स अस्पताल के अनुसार, राज्य में कोरोना के केवल तीन मामले सक्रिय हैं। अस्पताल ने बताया कि अब तक 34 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,435

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हो गई है, जो अब तक सर्वाधिक है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,435 हो गई है, जिसमें 21,632 सक्रिय हैं, 6,869 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 934 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles