कथावाचक रमेश भाई ओझा पहुंचे महापौर ढेबर के निवास ..परिवार ने किया स्वागत और कथा का किया रसपान

Narrator Ramesh Bhai Ojha, Mayor Ejaz Dhebar, Raspan of the story, Deity of Shri Krishna, Shrimad Bhagwat Gita as it is, picture book of Shri Radha Krishna Chandra Bhagwan, Raipur, Chhattisgarh, khabargali

ढेबर परिवार ने श्री ओझा को भगवान श्री कृष्ण का विग्रह, श्रीमद्भागवत गीता यथारूप व श्री राधा कृष्ण चंद्र भगवान का चित्रपठ भेंट किया

बूढ़ातालाब स्टेडियम में जारी है ओझाजी की भागवत कथा

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ की राजधानी के महापौर एजाज ढेबर के निवास पर आज देश के सुप्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा पहुंचे जहां ढेबर परिवार ने उनका भावविहवल स्वागत किया. इस दौरान ढेबर परिवार ने कथावाचक रमेश भाई ओझा को भगवान श्री कृष्ण का विग्रह, श्रीमद्भागवत गीता यथारूप व श्री राधा कृष्ण चंद्र भगवान का चित्रपठ भेंट किया. इसके बाद उनके ज्ञानपरक वचनों से पूरा परिवार कृतार्थ हुआ।

Narrator Ramesh Bhai Ojha, Mayor Ejaz Dhebar, Raspan of the story, Deity of Shri Krishna, Shrimad Bhagwat Gita as it is, picture book of Shri Radha Krishna Chandra Bhagwan, Raipur, Chhattisgarh, khabargali

ढेबर परिवार 108 पोथी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में सम्मिलित हुआ

रायपुर इंडोर स्टेडियम में कथाव्यास श्री ओझा द्वारा बहुत ही सुन्दर व भव्य भागवत पाठ किया जा रहा है, इसका लाभ उठाने के लिए चंद दिनों पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सपत्निक पहुंचे थे और श्री ओझा का आर्शीवाद लेकर कथा का रसपान किया था. ढेबर परिवार ओझा जी के श्रीमुख से आयोजित 108 पोथी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में सम्मिलित हुआ.

भागवत कथा की ओर खिंचा चला आता हूँ : ढेबर

इस अवसर पर श्री ढेबर ने कहा कि भागवत कथा का एक-एक श्लोक, एक-एक पाठ हमें जीवन की कठिनाइयों व अड़चनों को पार करने का मार्ग बताता है और यही वो वजह है जिसके कारण मैं रोज रायपुर इंडोर स्टेडियम में हो रहे भागवत कथा की ओर खिंचा चला आता हूँ. इस अवसर पर गौसेवा आयोग अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास व सभापति प्रमोद दुबे भी सपरिवार पहुंचे तथा कथा का रसपान किया.

Category