लाइफ लाइन एक्सप्रेस में झारखंड में आँखों के ऑपरेशन करेंगें रायपुर के डॉ. प्रांजल मिश्र

Dr. Pranjal Mishra, Eye and Retina Specialist, Life Line Express, Jharkhand, Shankardev Netralaya Guwahati, Dr. Dinesh Mishra, Medicine Specialist Couple, Dr. Ashish Dubey, Dr. Sandhya Dubey, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर के युवा नेत्र एवं रेटिना विशेषज्ञ डॉ प्रांजल मिश्र लाइफ लाइन एक्सप्रेस झारखंड में आयोजित नेत्र शिविरों में नेत्र जॉंच एवं ऑपरेशन करेंगे . लाइफ लाइन एक्सप्रेस जीवन रेखा एक्सप्रेस केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय, भारतीय रेलवे, इम्पेक्ट इंडिया फाउंडेशन के द्वारा संयुक रूप से संचालित है जो ग्रामीण,सुदूर अंचलों में निर्धन मरीजों के निशुल्क उपचार के लिए समर्पित हैं जिसमें मरीजों के परीक्षण सहित ऑपरेशन थिएटर सहित सुविधाओं उपलब्ध रहती हैं .

डॉ. प्रांजल मिश्र रायपुर निवासी हैं ,शंकरदेव नेत्रालय गोहाटी से नेत्र विशेषज्ञ की उपाधि प्राप्त करने के उपरांत नारायण नेत्रालय बेंगलुरु से रेटिना की बीमारियों एवं सर्जरी में दो वर्षीय फेलोशिप की है .

डॉ.प्रांजल आज शाम झारखंड के लिए रवाना हो रहे हैं।कल से वे लाइफ लाइन एक्सप्रेस में ऑपरेशन की शुरुआत करेंगे डॉ.प्रांजल सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ एवं समाजसेवी डॉ.दिनेश मिश्र के सुपुत्र एवं सुप्रसिद्ध मेडिसिन स्पेशलिस्ट दंपत्ति डॉ.आशीष दुबे एवं‌ डॉ .संध्या दुबे के दामाद हैं।

Category