लायन राजेंद्र जग्गी बने डिस्टिक 32 23 सी के लियो कीऑर्डिनेटर

Rajendra jaggi, chhattisgarh , congress, khabargali

रायपुर (khabargali) लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3223 C के डिस्टिक गवर्नर लायन जय प्रकाश अग्रवाल ने लायन राजेंद्र जग्गी को उनकी सामाजिक व्यापारिक एवं सेवा कार्यो को देखते युवाओं को प्रेरणा देने हेतु उन्हे लियो क्लब का कोऑर्डिनेटर न्यूक्त किया गया यह पद इंटरनेशनल की बहुत अहम पोस्ट है। लायंस क्लब डिं 3223 C का कार्य क्षेत्र छत्तीसगढ़ के अलावा महाकोशल भी इसके अंतर्गत आता है इसे पूर्व मे राजेंद्र जग्गी लायंस क्लब के पांच बार अध्यक्ष, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन, रीजन चेयरमैन ,एवं जोन चेयरमैन ,रह चुके हैं और इन्हें सभी पदों में सर्वश्रेष्ठ अवार्ड्स से नवाजा गया है *अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स उपाध्यक्ष, क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता परामर्श दात्री समिति सदस्य ,रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष, कार एसेसरीज एसोसिएशन संरक्षक एवम एंटी रैगिंग समिति शासकीय डेंटल कॉलेज के सदस्य के पदों पर हैं। इस अवसर पर लायस क्लब ग्रेटर सिटी के अध्यक्ष लायन पवन वाधवा , रीजन चेयरमैन ईश्वर अग्रवाल ,जोन चेयरमैन हर्ष शुक्ला , लायन राजेंदर जैन , देवेन सोनी , डॉ॰ राजेश खेमका, ङा सत्य जी साहू, डॉ॰ मनीष गुप्ता , डॉक्टर अश्वनी देवांगन राजेश परवानी ,शब्बीर मेनन ,राजकुमार नागपाल, बलबीर होरा, आदि ने बधाई शुभकामनाएँ दी

Category

Related Articles