
माओवादी नेता अंदुरुनी क्षेत्र के सरपंचों को जान से मारने की धमकी देते हुए राशन उपलब्ध कराने के लिये दबाव बना रहे है।
दंतेवाड़ा (khabargali) कोरोना वायरस से जहां पूरे देश मे लॉक डाउन है और ऐसे में शहर- गाँव के लोग अपने खाने- पीने को लेकर चिंतित हैं वहीं छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के बीच राशन को लेकर मारामारी की खबर आ रही है। कोरोना संक्रमण के चलते बस्तर के अंदुरुनी क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बाजार भी बंद हो गए जहां से नक्सलियों को दैनिक उपयोगी सामग्री दाल चावल सब्जी आदि आसानी से मिल जाया करती थी। अब पूरे देश मे धारा 144 और पूर्ण लॉक डाउन के बाद से अब माओवादियों के पास खाद्य सामग्री नही पहुंच पा रही है जिसके चलते अब माओवादी लीडर अंदुरुनी क्षेत्र के सरपंचों को जान से मारने की धमकी देते हुए राशन उपलब्ध कराने के लिये दबाव बना रहे है। वहाँ के सरपंचों की तरफ़ से यह खबर आ रही है कि नक्सलियों के दबाब के चलते वे दहशत में है पूरे गांव में बंद किया गया है ऐसे में वे खुद अपनी जरूरतों का सामान लेने शहर नही पहुंच रहे है तो वे माओवादी नेताओं के लिये खाद्य सामग्री की व्यवस्था कहाँ से करें।
डॉ. अभिषेक पल्लव एसपी दंतेवाड़ा ने भी बताया कि नक्सली कमांडर ग्रामीणों की लगातार बैठक लेकर उनपर दबाब बना रहा हैं। कुछ सरपंचों ने फोन पर उनसे भी शिकायत की है। यहां तक गुमियापाल गांव में ग्रामीणों की बेदम पिटाई कर 500 किलो चावल देने को कहा गया है। क्योकि पोटाली ,अरनपुर, पालनार बाजार बन्द है और किरन्दुल बाजार में पुलिस मुस्तैद है जिसके कारण नक्सलियों तक आसानी से रशद नही पहुंच पा रहा है। जिससे नक्सली बौखलाए हुए है औऱ अपने निजी स्वार्थ के चलते बेबस ग्रामीणों पर अत्याचार कर रहे है।
- Log in to post comments