मणिपुर में शहीद हुआ भिलाई का लाल

Bhilai's red martyred in Manipur, Lt Col Kapil Dev's body, Imphal, Landslide, 107 Battalion Gorkha Rifles Manipur, railway track in Tupul, Noni district, station construction site, Jharkhand, Governor Ramesh Bais, Chhattisgarh, Chief Minister Bhupesh Baghel, Indian Army's Territorial Army, Team Commander, Nehru Nagar Resident, Rescue Operation of Rain Army, Khabargali

रविवार को मिला लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल का शव

भिलाई (khabargali) इंफाल में हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आने से भिलाई निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पाण्डेय शहीद हो गए हैं. 107 बटालियन गोरखा राइफल्स मणिपुर में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पाण्डेय मणिपुर के नोनी जिले के तुपुल में रेलवे ट्रैक व स्टेशन निर्माण स्थल पर एक बड़े भूस्खलन के बाद लापता हो गए थे. रविवार को उनका शव बरामद कर लिया गया है. लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल को झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी भावभीनी श्रध्दाजंलि प्रकट की है. शहीद का अंतिम संस्कार सोमवार 4 जुलाई को नई दिल्ली में किया जाएगा.

बता दें मणिपुर के नोने जिला अंतर्गत जिरिबम रेलवे लाइन और स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है. बोडो उग्रवादियों की वजह से यह प्रदेश का सबसे रिमोट और संवेदनशील एरिया में है. इसलिए निर्माण कार्य में लगे लोगों की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना की टेरिटोरियल आर्मी की कंपनी 107 को तैनात किया गया है. लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव टीम के कमांडर हैं और बीते तीन वर्षों से वहां पदस्थ हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल नेहरू नगर निवासी कपिल देव पांडेय इंफाल में लैंडस्लाइड की चपेट में आने के बाद 48 घंटे से लापता थे. लगातार बारिश सेना के रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा उत्पन्न कर रही थी. घटना बुधवार रात करीब साढ़े 12.30 बजे मणिपुर के इंफाल में निर्माणाधीन जिरिबम रेलवे लाइन और रेलवे स्टेशन पर हुई थी. शहीद के शव को अब उनके गृह ग्राम पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. उनके शहीद होने की खबर के बाद शहर में मातम सा माहौल है.

Category