राज्यपाल रमेश बैस

मुंबई (khabargali) महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार भी हलचल मच गई है। शिव सेना के बाद राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में भी टूट गई है। एनसीपी नेता अजित पवार बगावत करते हुए कई विधायकों को साथ लेकर शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। अजित पवार ने रविवार (2 जुलाई) को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इस दौरान एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल छगन भुजबल सहित एनसीपी के 9 नए मंत्रियों ने भी शपथ ली है।