मोदी कैबिनेट ने टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए PLI स्कीम को दी मंजूरी

Prime Minister Narendra Modi, Union Minister Piyush Goyal, Anurag Thakur, Textile Industry, PLI Scheme, Khabargali

हजारों लोगों को सीधे मिलेगा रोजगार

नई दिल्ली (khabargali) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए PLI स्कीम को मंजूरी दी. 10 अलग-अलग उत्पादों के लिए अगले 5 साल तक 10683 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज दिया जाएगा. पैकेज में टीयर 2-3 के इलाकों वाली कंपनियों को ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि टेक्सटाइल के क्षेत्र में लिए गए इस फैसले से हजारों लोगों को सीधे रोजगार मिल पाएगा. पैकेज को दो भागों में रखा गया है, जिसमें 100 करोड़ रुपये तक का प्रोडक्शन और 300 करोड़ रुपये तक का प्रोडक्शन पर ध्यान दिया गया है. पैकेज से एक्सपोर्ट को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक, इस स्कीम से मुख्य रूप से गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा जैसे राज्यों को लाभ मिल पाएगा. पीयूष गोयल का कहना है कि बिहार जैसे राज्य भी इस स्कीम को लेकर फायदा उठा सकते हैं.