
मुंबई (ख़बरगली) नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआइए) का 25 वर्ष पुराना सपना बुधवार को धरातल पर उतरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। करीब 1160 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट से सालाना दो करोड़ यात्रियों की आवाजाही संभव होगी। यह देश का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट है। माना जा रहा है कि इसी माह के आखिर में बुकिंग शुरू हो जाएंगी।
एनएमआइए को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के यात्रियों की सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से मुंबई, पुणे और कोंकण क्षेत्र में यात्रियों को सुविधाओं के साथ व्यापार एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। एनएमआइए न सिर्फ मुंबई बल्कि पूरे पश्चिमी भारत के हवाई यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान करेगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने मुंबई मेट्रो की लाइन-3 (एक्वा लाइन) के अंतिम चरण का भी उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 2008 में 26/11 मुंबई आतंकी हमले के बाद हमारी सेनाएं पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार थी, लेकिन सरकार ने विदेशी दबाव में ऐसा नहीं करने दिया।
पीएम ने मनमोहन सरकार में गृह मंत्री रहे पी. चिदंबरम का नाम लिए बिना उनके बयान का जिक्र किया। पिछले सप्ताह पी.चिदंबरम ने कहा था, 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के बाद उनके मन में भी बदला लेने का विचार आया था, लेकिन उस वक्त की कांग्रेस सरकार ने सैन्य कार्रवाई नहीं करने का फैसला लिया।
कार्यक्रम में उद्योगपति गौतम अदाणी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत के आर्थिक भविष्य का प्रवेश द्वार भी बनेगा। इस एयरपोर्ट में अदाणी समूह का 74 फीसदी मालिकाना हक है।
- Log in to post comments