MBBS-BDS में एडमिशन का दूसरा राउंड, 938 सीटों के लिए 17 सितंबर तक कर सकेंगे पंजीयन

Second round of admission in MBBS-BDS, registration can be done till 17 September for 938 seats hindi News big news latest News khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में NEET-UG 2025 के तहत एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रवेश के लिए दूसरा चरण काउंसलिंग का कल यानी 13 सितंबर से आगाज हो रहा है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बताया कि पहले राउंड के बाद राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में 938 सीटें खाली रह गई हैं। अब इन सीटों को भरने के लिए पात्र अभ्यर्थियों को दोबारा मौका दिया जा रहा है।

नया पंजीयन अनिवार्य

इस बार हर चरण में विद्यार्थियों को नया पंजीयन करना होगा। इसके लिए अंतिम तिथि 17 सितंबर तय की गई है, जबकि कॉलेज/संस्था चयन की डेडलाइन 18 सितंबर रखी गई है। पहले से पंजीकृत उम्मीदवार भी इसमें शामिल हो सकते हैं। वहीं, पहले से दाखिला ले चुके छात्रों को अपग्रेडेशन का विकल्प दिया जाएगा।

सीटों का आवंटन

चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने बताया कि काउंसलिंग से संबंधित सभी जानकारी, रिक्त सीटों की सूची और शेड्यूल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। सीटों का आवंटन पूरी तरह प्रावीण्यता (Merit) के आधार पर राज्य स्तरीय काउंसलिंग समिति द्वारा किया जाएगा।

3 मेडिकल कॉलेजों में बढ़ीं सीटें

इस बार हर चरण में विद्यार्थियों को नया पंजीयन करना होगा। इसके लिए अंतिम तिथि 17 सितंबर तय की गई है, जबकि कॉलेज/संस्था चयन की डेडलाइन 18 सितंबर रखी गई है। पहले से पंजीकृत उम्मीदवार भी इसमें शामिल हो सकते हैं। वहीं, पहले से दाखिला ले चुके छात्रों को अपग्रेडेशन का विकल्प दिया जाएगा।

सीटों का आवंटन

चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने बताया कि काउंसलिंग से संबंधित सभी जानकारी, रिक्त सीटों की सूची और शेड्यूल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। सीटों का आवंटन पूरी तरह प्रावीण्यता (Merit) के आधार पर राज्य स्तरीय काउंसलिंग समिति द्वारा किया जाएगा।

3 मेडिकल कॉलेजों में बढ़ीं सीटें

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) मेडिकल असेसमेंट एवं रेटिंग बोर्ड (MARB) से अनुमति मिलने के बाद राज्य के तीन मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाई गई हैं

श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भिलाई – 150 से बढ़कर 200 सीटें

अभिषेक मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च, भिलाई – 100 से बढ़कर 150 सीटें

श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, रायपुर – 150 से बढ़कर 250 सी

Category