नेशनल हाईवे पर हादसा, सड़क हादसे में 4 डॉक्टरों सहित 6 की मौत

Accident on National Highway, 6 people including 4 doctors died in the road accident. Hindi news latest khabargali

अमरोहा (खबरगली) अमरोहा में बुधवार रात शहर में दो सड़क हादसे हुए। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना रजबपुर थाना क्षेत्र की है, वहीं दूसरी घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 9 (एनएच 9) की बताई जा रही है. जिसमें 4 डॉक्टर समेत कुल 6 लोगों की जान चली गई। 

जानकारी के मुतबिक रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी इलाके में पहली दुर्घटना हुई. जहां तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी डीसीएम से टकरा गई. जिससे कार सवार सभी 4 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची ने कार को काटकर जैसे तैसे चारों शव बाहर निकाला। मृतकों की पहचान अर्णब चक्रवर्ती (कोलकाता) आयुष शर्मा, श्रेष्ठ पंचोली (दिल्ली), और सप्तऋषि (त्रिपुरा) के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि ये चारों MBBS थे. जो कि अमरोहा की वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप कर रहे थे। 

इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर दूसरी दुर्घटना हुई। यहां ट्रक और बाइक की सीधी भिड़ंत में दो युवकों ने मौके पर ही दम तो ड़ दिया। मृतकों की पहचान जिला लखीमपुर खीरी के सोना खुर्द गांव निवासी दीपक और नितिन के रूप में हुई है। दोनों गुरुग्राम में काम करते थे. जो बुधवार शाम अपने घर लौट रहे थे। 

Category