NRC पर पीछे हटी नरेन्द्र मोदी सरकार, गृह राज्‍यमंत्री ने लोकसभा में कहा- अभी कोई प्‍लान नहीं

Khabargali, Narendra Modi, nrc

नई दिल्‍ली (khabargali) देश में गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि देश भर में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर लाने की फिलहाल मोदी सरकार की कोई योजना नहीं है. गृह मंत्रालय की ओर से पहली बार संसद में इस बात की घोषणा की गई है. गौरतलब है कि गृह मंत्रालय की ओर से पहली बार संसद में इस बात की घोषणा की गई है. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में मंगलवार को एक लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए कहा- 'अभी तक देशव्यापी एनआरसी को लेकर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है.'

पीएम मोदी ने अभी कहा था- मेरी सरकार में NRC पर चर्चा तक नहीं हुई

बता दे कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली के रामलीला ग्राउंड की रैली में कहा था, 'कांग्रेस चीख-चीख कर कह रही है कि कौआ कान काटकर उड़ गया और लोग कौए को देखने लगे. पहले अपना कान तो देख लीजिए कि कौआ कान काटा कि नहीं? पहले यह तो देख लीजिए NRC पर कुछ हुआ भी है क्या? झूठ चलाए जा रहे हो. मेरी सरकार आने के बाद साल 2014 से ही NRC पर कोई चर्चा नहीं हुई है. कोई बात नहीं हुई है. सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के कहने पर यह असम के लिए करना पड़ा. झूठ फैलाया जा रहा है. कांग्रेस और उसके साथी, शहरों में रहने वाले पढ़े लिखे नक्सली -अर्बन नक्सल, ये अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा.'

पीएम मोदी के बयान के बाद पीछे हटे अमित शाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्‍ली के रामलीला मैदान में हुई रैली में स्पष्ट कर दिया था कि सरकार में इसे लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. उसके बाद अब अमित शाह ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा था- पूरे देश में NRC को लेकर अभी चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है. इस पर अभी तक कोई विमर्श नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी कहा था- 'पीएम मोदी सही थे, इसे लेकर अब तक कैबिनेट में कोई चर्चा हुई है और न हीं संसद में.'

Related Articles