कैबिनेट

रायपुर (khabargali)ओबीसी आरक्षण को लेकर सीएम आवास में बैठक के दौरान भूपेश कैबिनेट ने बड़ा फैसला किया है। ओबीसी आरक्षण के लिए राशनकार्ड को गणना का आधार बनाया जाएगा। राशनकार्ड के आधार पर गणना की जाएगी। बता दें हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के OBC को 27% आरक्षण देने पर रोक लगाई है। अब सरकार इसके लिए पटेल कमीशन को इसका डाटा देगी। राशनकार्ड के आधार और बैंक से लिंक जातिगत डाटा पटेल कमीशन को देगी। ग्रामसभा से राशनकार्ड को अनुमोदित कराया जाएगा। ओबीसी को 27% आरक्षण देने पर हेडकाउंट डाटा उपलब्ध कराने का कोर्ट ने निर्देश दिया था। इसी के आधार पर सरकार अब डेटा उपलब्ध कराएगी।