ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में बड़ा एक्शन, युवराज सिंह-रॉबिन उथप्पा समेत कई सेलेब्स की करोड़ों की संपत्ति जब्त

Major action in online betting case, assets worth crores of rupees of several celebs including Yuvraj Singh and Robin Uthappa seized hindi news latest News khabargali

 मुंबई (खबरगली) अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े 1xBet ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा समेत कई बॉलीवुड और फिल्मी हस्तियों की करोड़ों रुपये की संपत्तियां अटैच कर ली हैं।

ईडी की जांच में सामने आया है कि 1xBet और इसके अन्य ब्रांड भारत में बिना किसी वैध अनुमति के ऑनलाइन बेटिंग का कारोबार चला रहे थे, जिससे मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी के आरोप जुड़े हैं। इस ताजा प्रोविजनल अटैचमेंट में युवराज सिंह की 2.5 करोड़, रॉबिन उथप्पा की 8.26 लाख, उर्वशी रौतेला की 2.02 करोड़ (मां के नाम पर रजिस्टर्ड), सोनू सूद की 1 करोड़, मिमी चक्रबर्ती की 59 लाख, अंकुश हाजरा की 47.20 लाख और नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये की संपत्ति शामिल है।

ईडी ने आज की कार्रवाई में कुल 7.93 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं, जबकि इससे पहले शिखर धवन की 4.55 करोड़ और सुरेश रैना की 6.64 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं। अब तक 1xBet केस में ईडी कुल 19.07 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर शिकंजा कस चुकी है। ईडी के अनुसार यह मामला कथित अवैध बेटिंग ऐप्स के जरिए निवेशकों और आम लोगों से ठगी और बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी से जुड़ा है, जबकि 1xBet खुद को वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त बेटिंग कंपनी बताता रहा है।


 

Category