युवराज सिंह-रॉबिन उथप्पा समेत कई सेलेब्स की करोड़ों की संपत्ति जब्त खबरगली Major action in online betting case

 मुंबई (खबरगली) अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े 1xBet ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा समेत कई बॉलीवुड और फिल्मी हस्तियों की करोड़ों रुपये की संपत्तियां अटैच कर ली हैं।