पैट प्रेमियों का इंतेज़ार हुआ ख़त्म ..अगले रविवार राजधानी में “डॉग और कैट शो”

Dog and Cat Show in Rajdhani khabargali

रायपुर (khabargali) जेसीआई रायपुर यूथ कैपिटल द्वारा सबसे बहुचर्चित “डॉग एंड कैट शो” ९ फ़रवरी को दोपहर 2 बजे से होने जा रहा है। मोती बाग के पास स्थित शुभाश स्टेडीयम में इस शो का आयोजन किया जाएगा।

शो में शहर भर से 30 से भी ज़्यादा नस्ल के डॉग और कैट के आने की उम्मीद है। आने वाले सभी पैट्स के लिए फ़ैशन शो और ओबीडीयन्स टेस्ट की प्रतियोगिता रखी जाएगी। दर्शकों के मनोरंजन के लिए सैन्य डॉग अपने हैरतंगेज़ कारनामों का प्रदर्शन कर शो का आकर्षण बढ़ाएँगे। पैट्स के लिए आयी नयी नयी तकनीकों का भी विवरण शो में दिया जाएगा।

शो का आयोजन उच्च स्तर पर करने के लिए पिछले एक महीने से यूथ की पूरी टीम शहर के सभी पशु चिकित्सक तथा पेट व्यवसायियों के माध्यम से पशु प्रेमियों को शो की जानकारी पहुँचाने में लगी है। 

शो का आयोजन डॉक्टर संजय जैन के संरक्षण में प्रेसिडेंट जेसी अमिताभ अग्रवाल के कार्यकाल में, जेसी पलाश जैन, लक्ष्य पारख तथा सागर सेठिया के मर्गदर्शन में होने को है। उक्त जानकारी  जेसी के PRO वतन शर्मा ने दी।

Category