तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी ठोकर, तीन दोस्तों की मौत, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग

A speeding Faizabad car hits a motorcycle, killing three friends; people scream at the bloody scene.

लखीमपुर (खबरगली) लखीमपुर खीरी जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में3 दोस्तों की मौके पर ही जान चली गई। घटना के बाद राहगीरों के बीच हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा।  

पुलिस घटना की जांच कर रही है।  बता दें कि घटना बीती रात भीरा थाना क्षेत्र में उस वक्त घटी, जब 3 दोस्त बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ने जोरदार ठोकर मारी। 

टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक उछलकर दूर जा गिरे. वहीं कार नहर में जा गिरी. घटना में तीनों युवक की मौके पर ही जान चली गई. वहीं कार सवार लोग मौके से फरार हो गए। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवक के शव को पीएम के लिए भेजा। मृतकों की पहचान रोहित गुप्ता, हासिब और संदीप शुक्ला के रूप में हुई है। पुलिस कार को जब्त कर फरार चालक की तलाश में जुट गई है। शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। 

Category