killing three friends; people scream at the bloody scene. Hindi news big newskhabargali

लखीमपुर (खबरगली) लखीमपुर खीरी जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में3 दोस्तों की मौके पर ही जान चली गई। घटना के बाद राहगीरों के बीच हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा।  

पुलिस घटना की जांच कर रही है।  बता दें कि घटना बीती रात भीरा थाना क्षेत्र में उस वक्त घटी, जब 3 दोस्त बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ने जोरदार ठोकर मारी।