JCI Raipur Youth Capital

रायपुर (khabargali) जेसीआई रायपुर यूथ कैपिटल द्वारा सबसे बहुचर्चित “डॉग एंड कैट शो” ९ फ़रवरी को दोपहर 2 बजे से होने जा रहा है। मोती बाग के पास स्थित शुभाश स्टेडीयम में इस शो का आयोजन किया जाएगा।

शो में शहर भर से 30 से भी ज़्यादा नस्ल के डॉग और कैट के आने की उम्मीद है। आने वाले सभी पैट्स के लिए फ़ैशन शो और ओबीडीयन्स टेस्ट की प्रतियोगिता रखी जाएगी। दर्शकों के मनोरंजन के लिए सैन्य डॉग अपने हैरतंगेज़ कारनामों का प्रदर्शन कर शो का आकर्षण बढ़ाएँगे। पैट्स के लिए आयी नयी नयी तकनीकों का भी विवरण शो में दिया जाएगा।