पाकिस्तान के हिंगलाज शक्तिपीठ से अयोध्या आएगा जल

Water will come to Ayodhya from Hinglaj Shaktipeeth of Pakistan, Hinglaj Mata Temple is a Hindu temple located on the banks of Hingol River in Hinglaj, Balochistan province of Pakistan.  It is dedicated to the Hindu goddess Sati, Ikyavan Shaktipeeth, Shri Ram, Khabargali.

अयोध्या (khabargali) पाकिस्तान के शक्तिपीठ से शनिवार को जल अयोध्या आएगा। यह जानना जरूरी होगा कि हिंगलाज माता मन्दिर, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हिंगलाज में हिंगोल नदी के तट पर स्थित एक हिंदू मन्दिर है। यह हिंदू देवी सती को समर्पित इक्यावन शक्तिपीठों में से एक है। यहां इस देवी को हिंगलाज देवी या हिंगुला देवी भी कहते हैं। इस मंदिर को नानी मंदिर के नामों से भी जाना जाता। पिछले तीन दशकों में इस जगह ने काफी लोकप्रियता पाई है और यह पाकिस्तान के कई हिंदू समुदायों के बीच आस्था का केंद्र बन गया है।