पेटा का पीएम को पत्र..पशुओं की कुर्बानी पर रोक की मांग

Peta Later pm khabargali

नई दिल्ली(khabargali)। ईद उल अजहा या बकरीद के पहले पशु अधिकार संस्था पेटा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कानून के एक प्रावधान को रद्द करने का अनुरोध किया है, जिसके तहत धार्मिक मकसद से पशुओं की कुर्बानी देने की अनुमति दी गई है।

पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया के सीईओ मणिलाल वल्लियते ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है,

मैं पेटा इंडिया के 20 लाख से अधिक सदस्यों और समर्थकों की ओर से आपसे यह अनुरोध करता हूं कि आप पशु क्रूरता रोकथाम कानून 1960 की धारा 28 को हटा दें, जिसके तहत किसी भी जानवर को धर्म के लिए किसी भी तरह से मारे जाने की अनुमति दी गई है।

Related Articles