पीईटी-पीपीएचटी, पीएटी-पीवीटी, प्रीबीएड-प्रीडीएलएड व प्रीबीएबीएड-बीएससी बीएड की परीक्षा की तिथि घोषित

PET-PPHT, PAT-PVT, PreBED-PreDELd and PreBABEd-BSC BEd examination, date announced, Chhattisgarh Professional Examination Board, Vyapam, Chhattisgarh, Khabargali

व्यापमं ने जारी किया शेड्यूल

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने वर्ष-2022 में आयोजित होने वाले सभी प्रवेश परीक्षाओं के तारीखों का ऐलान कर दिया है। जारी तारीखों के के अनुसार पीईटी-पीपीएचटी परीक्षा 22 मई, पीएटी-पीवीटी 5 जून, प्रीबीएड-प्रीडीएलएड 12 जून व प्रीबीएबीएड-बीएससी बीएड की 19 जून को परीक्षा होगी। इस बार पीईटी (प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट)-पीपीएचटी (प्री-फार्मेसी टेस्ट) की प्रवेश परीक्षा 22 मई को होगी। पीईटी के जरिए बैचलर इंजीनियरिंग और बैचलर इंजीनियरिंग इन एग्रीकल्चर में प्रवेश मिलेगा। इसी तरह से प्री-फार्मेसी टेस्ट के जरिए फार्मेसी कालेजों में दाखिले का अवसर मिलेगा। परीक्षा की तारीखें भले ही विलंब से जारी हुआ है, लेकिन परीक्षाएं जून तक पूरी हो जाएंगी। व्यापमं और पीएसी की परीक्षाओं में स्थानीय निवासियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा।

कब होगी कौन सी प्रवेश परीक्षा

पीईटी-पीपीएचटी 22 मई 2022

पीपीटी 29 मई 2022 ,28 जिले

प्रीएमसीए 29 मई 2022 रायपुर शहर

पीएटी-पीवीटी 05 जून 2022

प्रीबीएड-प्रीडीएलएड 12 जून 2022

प्रीबीएबीएड-बीएससी बीएड 19 जून 2022

Category