पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दिया

Punjab, Chief Minister Captain Amarinder Singh, Congress Party, Resignation, Khabargali

शर्मिंदा महसूस कर रहा था,जिन पर भरोसा उन्हे बना लें मुख्यमंत्री :अमरिंदर

जालंधर (khabargali) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अंतत: आलाकमान के आदेशों का पालन करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विधायक दल की बैठक के ठीक पहले वे अपने बेटे रणइंदरसिंह व पत्नी परनीत कौर एवं कुछ विधायकों के साथ राजभवन पहुंचकर अपने और पूरे मंत्रीमंडल का इस्तीफा सौंपा।

राजभवन से निकलकर मीडिया से बात करते हुए अमरिंदर ने कहा- मेरा फैसला आज सुबह हो गया था। मैंने कांग्रेस प्रेसिडेंट से बात की थी सुबह और कह दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं आज। बात ये है कि ये तीसरी बार हो रहा है पिछले कुछ महीनों में। तीसरी बार दिल्ली बुलाया। मेरे ऊपर कोई शक है कि सरकार चला नहीं सका। मैं शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं। 2 महीने में 3 बार आपने असेंबली मेंबर्स को बुला लिया दिल्ली। इसके बाद मैंने फैसला किया कि मुख्यमंत्री पद छोड़ दूंगा और जिन पर उन्हें भरोसा होगा उन्हें बना दीं। कांग्रेस अध्यक्ष ने ये फैसला किया, वो ठीक है। मैं कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री से इस्तीफा दे दिया है। फ्यूचर पॉलिटिक्स क्या है, उसका हमेशा विकल्प रहता है तो उसका मैं उस विकल्प का इस्तेमाल करूंगा। जो मेरे साथी हैं, सपोर्टर हैं, साढ़े 9 साल मैं मुख्यमंत्री रहा, उस दौरान जो मेरे साथ रहे, उनसे बातचीत करके मैं आगे का फैसला करूंगा। मैं कांग्रेस पार्टी में हूं। साथियों के साथ बात करके आगे की पॉलिटिक्स का फैसला करेंगे।