पॉपुलर पेंट्स के मालिक ने कर्मचारियों को दिया एक दिन का अवकाश

The owner of Popular Paints gave one day leave to the employees, an example of goodwill by the Bohra community, Jai Shri Ram, Ganga Jamuni Tehzeeb will be written in the entire plant with 1001 Ram Jyoti Diyas, Founder Directors Mansoor Zafar and Sabbir Hussain and company partner Mohammad Zafar.  ,Popular Paints and Chemical Raipur, Chhattisgarh khabargali

बोहरा समाज द्वारा सद्भावना की मिसाल.. 1001 राम ज्योति (दिया) से लिखा जाएगा पूरे प्लांट में जय श्री राम

रायपुर (khabargali) प्रतिष्ठत पेंट्स कंपनी पॉपुलर पेंट्स एंड केमिकल रायपुर छत्तीसगढ़ के चेयरमैन एवं कार्यवाहक निर्देशक अलिक्यांन जफर ने बताया कि 22 जनवरी को श्री राम जी के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पूरे विश्व के लिए गौरव का विषय है.श्री प्रभु राम का उनके जन्म स्थान अयोध्या में आगमन हो रहा है जिसका हर्ष पूरा भारत ही नही प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ ही नही वरन पूरा विश्व खुशियां माना रहा है .प्रतिष्ठित कंपनी पॉपुलर पेंट्स एंड केमिकल के कर्मचारियों को 22 जनवरी दिन सोमवार को एक दिन की विशेष छुट्टी घोषित कर कौमी एकता का परिचय दिया है।

इसके अतिरिक्त शाम 5 बजे 1 घंटे के लिए प्लांट में समस्त कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है, उस दिन सांध्य 5 बजे 1001 दिए से प्लांट परिसर में जय श्री राम लिखा जाएगा एवं बोहरा समाज द्वारा पूरे विश्व मे सर्वप्रथम यह मैसेज दिया जाएगा कि श्री राम हिन्दू समाज ही नही सम्पूर्ण भारत वर्ष के आराध्य है एवं पूरा बोहरा समाज एवं पूरा विश्व उनका इस्तेकबाल करता है एवं यह एक गंगा जमुनी तहजीब को पूरा बोहरा समाज सम्मान करता है एवं इस भाई चारे के उत्सव को पूरे दीपोत्सव एवं फटाखे के आतिशबाजी के साथ एक दूसरी दीवाली के रूप में पूरा पॉपुलर पेंट्स में मनाया जायेगा ।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कंपनी के फॉउंडर डायरेक्टर मंसूर जफर एवं सब्बीर हुसैन एवं कंपनी के पार्टनर मोहम्मद जफर ने कहा कि जिस प्रकार मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी ने हमेशा जीवन को सत्य के रास्ते चलते हुए अपना कर्तव्य निभाया उसी प्रकार पूरे भारत के लोगों को उनके जीवन को अपने जीवन मे चरितार्थ करने की आवश्यकता है.

Category