"प्रादेशिक कान्याकुब्ज़ ब्राह्मण सभा छत्तीसगढ़ रायपुर" का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

Oath taking ceremony of "Regional Kanyakubj Brahmin Sabha Chhattisgarh Raipur", the strong and universally accepted national organization of Brahmin community, oath taking ceremony and Brahmin conference was held with great pomp in Tulsi Mangalam Bhawan on completion of 10 years of the organization, newly appointed State President Shri Radhey Govind Bajpai, State General Secretary Shri Satish Chandra Mishra, Treasurer-Shri Shiv Narayan Tiwari were welcomed by Acharya Shri Umashankar Sharma, Chhattisgarh, Kh

रायपुर (khabargali) ब्राह्मण समाज का सशक्त सर्वमान्य राष्ट्रीय संगठन का तुलसी मंगलम भवन में संस्था के 10 वर्ष पूर्ण होने पर शपथ ग्रहण व ब्राह्मण सम्मेलन बहुत धूम-धाम से सम्पन्न हुआ | इस कार्यक्रम में देश और प्रदेश भर की ब्राह्मण संस्थाओं का सम्मेलन हुआ | संस्था में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री राधे गोविंद बाजपेयी , प्रदेश महासचिव श्री सतीश चंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष-श्री शिव नारायण तिवारी को आचार्य श्री उमाशंकर शर्मा ने नियक्ति पत्र दिया |

संस्था की आधार शिला रखने वाले पूर्व महासचिव श्री "आलोक तिवारी जी" ने संस्था के शैशवकाल से लेकर 10 वर्षों के सफर पर किये गए अनगिनत सामाजिक कार्यो पर प्रकाश डाला | संस्था के अध्यक्ष "श्री राधे गोविंद बाजपेयी जी" ने कहा समाज हित मे होने वाले किसी भी कार्य मे धन की बाधा नहीं आएगी | संस्था के कोषाध्यक्ष श्री शिव नारायण तिवारी जी ने संस्था की सदस्यता पर जोर दिया , संस्था के महासचिव "श्री सतीश चंद्र मिश्रा" ने संस्था के आगामी कार्यो के बार मे समाज को अवगत कराया |

इस भव्य कार्यक्रम में श्री वीरेंद्र पांडेय जी पूर्व विधायक, श्री चंद्र प्रकाश बाजपेयी जी पूर्व विधायक विलासपुर, श्री बी.के.पांडेय जी विलासपुर , अशोक तिवारीजी रिटायर्ड एड. कलेक्टर बिलासपुर, गुरु प्रसाद तिवारी भिलाई, श्रीमती शकुंतला तिवारी जी, श्रीमती डॉ. ,श्री राजेन्द्र पांडेय जगदलपुर , श्री अजय मिश्रा जांजगीर, श्री शिवा मिश्रा बिलासपुर से आकर अपना आशीर्वाद दिया | कार्यक्रम को अपने परिश्रम व प्रयासो से श्री नरेश दीक्षित, श्री रमा शंकर पांडेय, श्री अजय प्रसाद मिश्रा, श्री राजकुमार मिश्रा, श्री अभिषेक मिश्रा सचिव युवाविंग, श्री अजीत तिवारी,एवं संस्था की मातृशक्ति का आयोजन कोई सफल बनाने बनाया |

संस्था के द्वारा सितंबर-अक्टूबर माह में अंतरराष्ट्रीय स्तर का 3 दिवसीय युवक-युवती व विधुर-विधवा, तलाकशुदा परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा | संस्था के द्वारा समाज के बच्चो के लिए एक प्रदेश स्तरीय "क्रिकेट टूर्नामेंट" आयोजित किया जाएगा | मंच का संचालन युवाविंग के अध्यक्ष रितेश अवस्थी जी व "सतीश मिश्र" ने किया | |