प्रदेश भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई

Bharatiya Janata Party Cultural Cell, Virtuval Meeting, BJP Chhattisgarh General Secretary, Kirandev, State Convenor Rajesh Awasthi, Co-ordinator Sharad Srivastava, Anupam Pal, Program Incharge Arun Banchor, Media Incharge Sharad Aggarwal, Social Media Incharge Rohit Bhardwaj, Co Incharge Deepak Tandon, Raipur,  News, khabargali

कला के माध्यम से हम देश हित की बात कर सकते हैं, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में छोटे से छोटे कलाकारों को जोड़ें: किरण देव

रायपुर (khabargali)भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की वर्चुवल बैठक को सम्बोधित करते होते भाजपा छत्तीसगढ़ महामंत्री श्री किरनदेव ने कहा कि सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. कला के माध्यम से हम देश हित की बात एवं कार्य कर सकते हैं. इसलिए गांव गाँव से छोटे से छोटे कलाकारों को प्रकोष्ठ से जोड़िये। उन्होंने जिला संयोजकों से कहा है कि आज गाँवों में छोटी छोटी मंडलियां काम कर रही है उनसे लगातार संपर्क कर उन्हें सिर्फ पद या विचारधारा के लिए नहीं बल्कि काम के लिए जोड़िये। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमे सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का बड़ा महत्त्व है, अन्य दलों में नहीं है. मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में भाजपा कला के माध्यम से महती योजनाओं का एवं दायित्वों का निर्वहन कर रही है.

उन्होंने कहा कि राजनीति ही विकास का मार्ग भी होता है. आप बेहतर काम करे तो पार्टी भी आगे बढ़ती रहेगी। श्री किरनदेव ने कहा कि आप कलाकारों को प्रदेश संयोजक की अनुमति से पार्टी में जोड़े, उन्हें बताये कि भाजपा ही संस्कारवान पार्टी हैं। उनके जुड़ने से अच्छा वातावरण निर्मित होगा।

प्रदेश संयोजक श्री राजेश अवस्थी ने सभी गतिविधियों की जानकारी देते हुए जिला संयोजकों से जल्द ही कार्यकारिणी बनाने की निर्देश दिए और कहा कि मंडलों से एक एक नाम जरूर शामिल करें। उन्होंने सभी सदयों से सक्रिय होकर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कार्यों को गति देने की अपील की.

बैठक में प्रदेश संयोजक श्री राजेश अवस्थी के साथ, सहसंयोजक शरद श्रीवास्तव्,सहसंयोजक अनुपम पाल जी कार्यक्रम प्रभारी अरुण बंछोर, मीडिया प्रभारी शरद अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी रोहित भारद्वाज, सह प्रभारी दीपक टंडन ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,आमंत्रित सदस्य एवं जिला संयोजक भी बैठक में शामिल हुए.