
जगदलपुर (khabargali) बीजापुर जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस के ट्रक को उड़ा दिया, जिसमें सीआरपीएफ 201 कोबरा वाहनी के दो जवान विष्णु आर एवं शैलेंद्र शहीद हो गए। बाकी जवान सुरक्षित हैं।
पुलिस के मुताबिक जगरगुंडा थाना क्षेत्र के सिलगेर कैंप से 201 कोबरा वाहनी के जवानों की एडवांस पार्टी टेकलगुड़ेम के लिए रवाना हुई थी। बीच जंगल में नक्सलियों ने पहले से ही बारूदी सुरंग बिछा रखी थी। ट्रक के पहुंचते ही नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार कोबरा वाहनी के दो जवान वाहन चालक विष्णु (35 वर्ष) निवासी त्रिवेन्द्रम केरला एवं सह चालक आरक्षक शैलेंद्र कुमार (29 वर्ष) निवासी कानपुर उत्तरप्रदेश घटनास्थल पर ही शहीद हो गए। विस्फोट की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए। शवों को बाहर निकाल लिया गया है। आसपास के इलाकों में नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सचिंर्ग अभियान तेज कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया, और शहीद जवानों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की । उन्होंने ईश्वर से दिवंगत जवानों की आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्राथर्ना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सलवाद के खात्मे तक हम चुप नहीं बैठेंगे।
- Log in to post comments