
40 साल बाद सड़क का शुरू हुआ चौड़ीकरण,दो लाख लोगों को मिलेगी राहत
रायपुर (khabargali) राजधानी के नहरपारा से स्टेशन रोड जाने वाली सड़क में 5 मकानों की वजह से बन रही बाटलनेक सड़क अब 30 फ़ीट चौड़ी होगी। इन छह मकानों के चलते यहां हमेशा जाम की स्थिति बनती थी। मकान तोडऩे के लिए सभी छह गृह स्वामियों की सहमति ली गई है। महापौर एजाज ढेबर, स्थानीय विधायक कुलदीप जुनेजा और वार्ड पार्षद सुरेश चन्नावार के प्रयासों से 40 सालों से इस सड़क का चौड़ीकरण का अटका रास्ता आज खुल गया। यहां के पांच मकान मालिकों ने आपसी सहमति से अपना हक छोड़ने का प्रस्ताव मान लिया। इसका बाद आज से ही यहां सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया। इस सड़क के चौड़ीकरण से शहर के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। क्योंकि स्टेशन रोड से जोडऩे वाली नहरपारा की इस सड़क से कई मोहल्ले के लोग आवागमन करते हैं। इसकी वजह से इस सड़क के चौड़ीकरण से दो लाख से ज्यादा आबादी को राहत मिलेगी और आवागमन सरल होगा।

निगम की ओर से बताया गया कि इनमें छह में से एक मकान का नक्शा पास था, जिसे अब एफएआर दिया गया है। वे अब नियमों के अनुसार बची हुई भूमि पर निर्माण करवा सकते हैं, जबकि अन्य पांच मकानों को तोडऩे पर मुआवजे पर सहमति बन गई है। इसके लिए लगभग दो करोड़ रुपये का मुआवजा बांटा जाएगा। बाधाएं हटने के बाद अब यहां 19 फीट की सड़क की चौड़ाई 30 फीट हो जाएगी। सड़क के बीच में डिवाइडर का भी निर्माण करवाया जाएगा।
- Log in to post comments