राहुल से ईडी की फिर पूछताछ शुरू.. 3 दिन में 30 घंटे की हो चुकी है पूछताछ

Congress MP Rahul Gandhi, Enforcement Directorate, ED, National Herald Case, Sonia Gandhi, Suman Dubey, Sam Pitroda, Oscar Fernandes, Motilal Vora, in the Jantar Mantar Satyagraha, Mallikarjun Kharge, Salman Khurshid, K Suresh, V Narayanasamy, Chhattisgarh, Chief Minister  Bhupesh Baghel, Khabargali

जंतर-मंतर से भूपेश बघेल ने भरी हुंकार, राहुल गांधी से पूछताछ का सीधा प्रसारण करें

नई दिल्ली (khabargali) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंच गए हैं। घर से निकलते वक्त उनके साथ कार में प्रियंका गांधी भी सवार थी। यहां पर उनसे नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ हो रही है। सोमवार सुबह प्रियंका वाड्रा उनके तुगलक रोड स्थित आवास पर पहुंची थीं। दोनों ने अपने वकील से पूछताछ को लेकर मशवरा लिया था। कांग्रेस के नेता जंतर-मंतर पर राहुल से पूछताछ के साथ अग्निवीर योजना का भी विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए हैं।

इससे पहले राहुल से लगातार सोमवार, मंगलवार और बुधवार को ईडी ने सवाल किए। राहुल से ईडी की टीम अब तक 3 दिन में 30 घंटे की पूछताछ में अब तक सिर्फ 50 प्रश सवाल ही पूछे जा सके हैं। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में ईडी अफसर उनके जवाबों से असंतुष्ट नजर आए। नेशनल हेराल्ड केस में राहुल के अलावा सोनिया गांधी, सुमन दुबे और सैम पित्रौदा भी आरोपी हैं। दो आरोपियों ऑस्कर फर्नांडिस और मोतीलाल वोरा का निधन हो चुका है।

कांग्रेसियों ने जंतर-मंतर पर धरना दिया

Congress MP Rahul Gandhi, Enforcement Directorate, ED, National Herald Case, Sonia Gandhi, Suman Dubey, Sam Pitroda, Oscar Fernandes, Motilal Vora, in the Jantar Mantar Satyagraha, Mallikarjun Kharge, Salman Khurshid, K Suresh, V Narayanasamy, Chhattisgarh, Chief Minister  Bhupesh Baghel, KhabargaliCongress MP Rahul Gandhi, Enforcement Directorate, ED, National Herald Case, Sonia Gandhi, Suman Dubey, Sam Pitroda, Oscar Fernandes, Motilal Vora, in the Jantar Mantar Satyagraha, Mallikarjun Kharge, Salman Khurshid, K Suresh, V Narayanasamy, Chhattisgarh, Chief Minister  Bhupesh Baghel, Khabargali

इधर राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेसियों ने जंतर-मंतर पर धरना देना शुरू कर दिया है। जंतर मंतर पर सत्याग्रह में मल्लिकार्जुन खडग़े, सलमान खुर्शीद, के सुरेश, वी नारायणसामी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदि नेता शामिल हैं। ने हुंकार भरते हुए कहा कि ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ का सीधा प्रसारण करें ताकि देश की जनता इस कार्रवाई से अवगत हो सकें। बघेल ने कहा कि भाई, भाई को मदद कर दे, बाप, बेटे की मदद कर दे तो वह अपराध नहीं होता। उसे मनी लांड्रिंग नहीं कहते, लेकिन कांग्रेस ने अपने ही अखबार नेशनल हेराल्ड की मदद कर दी तो पूछताछ हो रही है। चार दिन से पता नहीं क्या पूछ रहे हैं। मैं तो कहता हूं कि ईडी कार्यालय में कैमरा लगा दिया जाए और उसका लिंक सभी मीडिया हाउसेज में दे दिया जाए। पूरा देश देखे कि ईडी पूछ क्या रही है और राहुल जी जवाब क्या दे रहे हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेशनल हेराल्ड केस की बात उठाई। उन्होंने कहा, स्वतंत्रता संग्राम में नेशनल हेराल्ड पर अंग्रेजो ने पाबंदी लगाई थी। इस अखबार की आजादी में भूमिका रही है। उसको जीवित रखने के लिए कांग्रेस ने मदद कर दी, ऋण दे दिया, कोई अपराध नहीं किया। जिन अंग्रेजों ने नेशनल हेराल्ड पर पाबंदी लगाई थी, उन्हीं के समर्थक, उन्हीं के मानने वाले लोग उसके माध्यम से चार दिन से पेशी पर बुला रहे हैं।