राजिम-रायपुर नई मेमू रेल सेवा का शुभारंभ, सीएम साय सहित कई नेताओं ने दिखाई हरी झंडी

Rajim-Raipur new MEMU train service inaugurated, CM Sai and many other leaders flagged off Chhattisgarh News hindi news latest News khabargali

राजिम (खबरगली) सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ आज राजिम रेलवे स्टेशन से राजिम-रायपुर मेमू नई रेल सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही रायपुर-अभनपुर की 2 मेमू रेल सेवाओं का विस्तार अब राजिम तक कर दिया गया है, जिससे राजिम क्षेत्र के हजारों यात्रियों को प्रतिदिन सीधे राजधानी रायपुर तक सुविधाजनक यात्रा की सुविधा मिलेगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि, “यह हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है कि छत्तीसगढ़ की संगम नगरी राजिम को आज ट्रेन की सौगात मिली है। इसी वर्ष दिसंबर तक यह रेल सेवा धमतरी तक पहुंच जाएगी। हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में राजिम से कांकेर और बस्तर होते हुए अंतःगढ़ तक ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।” सांसद श्री अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में बेहतर संपर्क और सुविधाजनक यात्रा का संकल्प साकार हो रहा है। यह कदम विकास और सुविधा की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के मार्गदर्शन में आज रेलवे ने छत्तीसगढ़ की संगम नगरी राजिम को राजधानी रायपुर समेत राज्य के अन्य हिस्सों से जोड़ने की दिशा में आज एक ऐतिहासिक दिन है। आज राजिम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ राजिम-रायपुर मेमू नई रेल सेवा का शुभारंभ किया। ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके साथ ही रायपुर-अभनपुर की 2 मेमू रेल सेवाओं का विस्तार अब राजिम तक किया गया है। इस नई सुविधा से हजारों यात्रियों को सहज, सुलभ और सुविधाजनक रेल यात्रा का लाभ मिलेगा। संगम नगरी राजिम का रेल नेटवर्क से जुड़ना यहां के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करेगा। यह ऐतिहासिक पल छत्तीसगढ़ की प्रगति का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का छत्तीसगढ़ की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हृदय से आभार। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, दयालदास बघेल, सांसद रूप कुमारी चौधरी, विधायक रोहित साहू, इंद्र कुमार साहू, छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदू लाल साहू, जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधिगण एवं सम्माननीय जन उपस्थित रहे।

Category