सीएम साय सहित कई नेताओं ने दिखाई हरी झंडी ख़बरगली Rajim-Raipur new MEMU train service inaugurated

राजिम (खबरगली) सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ आज राजिम रेलवे स्टेशन से राजिम-रायपुर मेमू नई रेल सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही रायपुर-अभनपुर की 2 मेमू रेल सेवाओं का विस्तार अब राजिम तक कर दिया गया है, जिससे राजिम क्षेत्र के हजारों यात्रियों को प्रतिदिन सीधे राजधानी रायपुर तक सुविधाजनक यात्रा की सुविधा मिलेगी।