राज्य में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, छत्तीसगढ़ सरकार ने 10 आईएएस अफसरों के प्रभार बदले 

Major administrative surgery in the state, Chhattisgarh government changes charges of 10 IAS officers, Khabargali

 रायपुर (खबरगली) राज्य सरकार ने बड़ी प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 आईएएस अधिकारियों के प्रभार बदल दिए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मुहर के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया। इस फेरबदल में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन(सीजीएमएससी) की प्रबंध संचालक (एमडी) पद्मिनी भोई साहू को भी पद से हटा दिया गया है। सीजीएमएससी का नया एमडी 2012 बैच के आईएएस रितेश कुमार अग्रवाल को बनाया गया गया है। श्री अग्रवाल अब तक संचालक कोष व लेखा, संचालक पेंशन तथा पंजीयन फर्म व संस्थाएं का दायित्व संभाल रहे थे। वहीं, पद्मिनी भोई को संचालक कोष व लेखा के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक पेंशन व पंजीयक फर्म व संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव राजस्व व आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग के साथ ही पदेन राहत व पुनर्वास आयुक्त तथा आयुक्त भू-अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, राजस्व सचिव व पदेन राहत व पुनर्वास आयुक्त का दायित्व संभाल रहे अविनाश चम्पावत को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव पद पर पदस्थ करते हुए उन्हें जनशिकायत निवारण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।  

इसी तऱह चिप्स के सीईओ व संचालक उद्योग प्रभात मलिक को केवल संयुक्त सचिव सुशासन व अभिसरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। उनके पास शेष प्रभार यथावत रहेगा। इसके अलावा जनसंपर्क आयुक्त व संवाद के सीईओ रवि मित्तल को संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त जनसंपर्क व सीईओ संवाद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन की मिशन संचालक व स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की संचालक जयश्री जैन को उप सचिव वन व जलवायु परिवर्तन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। जबकि खाद्य व औषधि नियंत्रक दीपक कुमार अग्रवाल को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ लोक आयोग के सचिव का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। राजभवन की उप सचिव हिना अनिमेष नेताम को  संचालक आदिमजाति अनुसंधान व प्रशिक्षण संस्थान के पद पर पदस्थ किया गया है। उनके कार्यभार ग्रहण करने पर आईएएस जगदीश सोनकर केवल संचालक आदिम जाति अनुसंधान व प्रशिक्षण संस्थान के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। वन व जलवायु परिवर्तन विभाग के उप सचिव अश्वनी देवांगन को मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

देखें लिस्ट

Major administrative surgery in the state, Chhattisgarh government changes charges of 10 IAS officers, KhabargaliMajor administrative surgery in the state, Chhattisgarh government changes charges of 10 IAS officers, KhabargaliMajor administrative surgery in the state, Chhattisgarh government changes charges of 10 IAS officers, Khabargali

 

Category