Chhattisgarh government changes charges of 10 IAS officers

 रायपुर (खबरगली) राज्य सरकार ने बड़ी प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 आईएएस अधिकारियों के प्रभार बदल दिए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मुहर के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया। इस फेरबदल में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन(सीजीएमएससी) की प्रबंध संचालक (एमडी) पद्मिनी भोई साहू को भी पद से हटा दिया गया है। सीजीएमएससी का नया एमडी 2012 बैच के आईएएस रितेश कुमार अग्रवाल को बनाया गया गया है। श्री अग्रवाल अब तक संचालक कोष व लेखा, संचालक पेंशन तथा पंजीयन फर्म व संस्थाएं का दायित्व संभाल रहे थे। वहीं, पद्मिनी भोई को संचालक कोष व लेखा के प