रायपुर चातुर्मास के लिए साध्वीश्री सम्यकदर्शनाश्री सहित साध्वीवृंदों की विहार-पदयात्रा आरंभ

Jain dada badi, chaturmas, khabargali
Image removed.

जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में भव्य चातुर्मासिक मंगल प्रवेश रविवार, 2 जुलाई को चातुर्मास का शुभारंभ

शनिवार 4 जुलाई से प्रवचन, प्रतिक्रमण आदि धर्म अनुष्ठानों का लाभ आॅनलाइन लिया जा सकेगा

रायपुर (khabargali)छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित ऐतिहासिक व प्राचीन श्रीजिनकुशलसूरि जैन दादाबाड़ी, एमजी रोड में खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिन मणिप्रभ सूरीश्वरजी महाराज की आज्ञा से इस वर्ष चातुर्मासिक आराधना-अनुष्ठान आगम ज्योति प्रवर्तिनी साध्वी प.पू. सज्जनश्रीजी महाराज साहब एवं प्रवर्तिनी प.पू. शशिप्रभाश्रीजी म.सा. की सुशिष्या साध्वी सम्यकदर्शनाश्रीजी म.सा. एवं अन्य शिष्या साध्वियों के सानिध्य में होने जा रहा है। चातुर्मास के लिए पूज्य साध्वीवृंदों की पदयात्रा आरंभ हो चुकी है, वे महासमुंद से आरंग, लखौली होकर राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं. आज विहार यात्रा में शामिल होने श्री ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कांकरिया (कन्नू) एवं कार्यकारी अध्यक्ष अभय भंसाली के नेतृत्व में चातुर्मास समिति रायपुर की ओर से अध्यक्ष सुरेश भंसाली, हरीश डागा, पंकज भंसाली, श्रीपाल चोपड़ा, पारस चोपड़ा, नवीन चोपड़ा, जिनेश गोलछा, विनय भंसाली, निलेश गोलछा, पारस पारख, भारत बैद, पंकज कांकरिया, चिंतन मालू, मनोज झाबक, अमित मुणोत, मुकेश निमाणी, तरुण कोचर, सुनील भंसाली, सुरेश पारख आदि पहुंचे। पूज्य साध्वी श्री सम्यकदर्शनाश्रीजी के साथ शिष्या साध्वीवृंद कनकप्रभाश्री, सम्यकप्रभाश्री, संवरबोधिश्री, समत्वबोधिश्री एवं सत्वबोधिश्रीजी म.सा. रायपुर चातुर्मास के लिए पहुंच रहे हैं। श्री ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कांकरिया व कार्यकारी अध्यक्ष अभय भंसाली ने बताया कि श्रीजिनकुशलसूरि जैन दादाबाड़ी, एमजी रोड रायपुर में पूज्य साध्वीवृंदों का भव्य चातुर्मासिक मंगल प्रवेश गुरुवार, 2 जुलाई को प्रात: 8 बजे सदर बाजार जैन मंदिर से होगा। वहीं चातुर्मासिक आराधना, प्रवचन एवं धर्म अनुष्ठानों का क्रम शनिवार, 4 जुलाई से प्रारंभ होगा। जिसमें राज्य शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार सभी नियमों का पालन किया जाएगा। साथ ही जिनवाणी प्रवचन, प्रतिक्रमण एवं अन्य धर्म अनुष्ठानों का लाभ श्रद्धालुजन आॅनलाइन अपने-अपने घरों पर भी ले सकेंगे। प्रचार प्रसार प्रभारी तरुण कोचर ने उक्त जानकारी दी।

Category