रायपुर जिले में 6 मई तक लॉकडाउन.. राशन,फल, सब्जियों के लिए इन नंबर्स पर करें कॉल…

Raipur, Chhattisgarh, Rajdhani, Lockdown, Agriculture Minister Ravindra Chabe, Grocery, Daily Use Items and Greens Vegetable Fruit Shop, Khabargali

वार्डवार विक्रेताओं की देखिए सूची

स्विगी और जोमेटो से ऑनलाइन भोजन भी मंगवा सकेंगें  

 रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर,धमतरी,कांकेर, कोरबा और बलरामपुर जिले में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है । रायपुर में 6 मई सुबह 6 बजे तक और अब उपरोक्त बाकी जिलों में 5 मई तक पाबंदियां रहेंगी। कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने  यह जानकारी दी थी अब कलेक्टर एस भारतीदासन ने लॉकडाउन को लेकर आदेश जारा किया है। रायपुर में ये तीसरी बार लॉकडाउन की तिथि आगे बढ़ाई गई है। सबसे पहले 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था। इसके बाद फिर 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया था। अब 6 मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है।

 इन सेवाओं पर छूट

1.इस दौरान इन जिलों में जरूरी सेवाओं ( मेडिकल इमरजेंसी, फायर बिग्रेड के वाहन, टीकाकरण के लिए छूट, रेलवे यात्रियों को छूट) छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। होटल रेस्टोरेंट से ऑनलाइन खाना मंगा सकेंगे। जोमेटो और स्विगी से ऑनलाइन खाना मंगा सकेंगे। अमेजान और फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग की भी छूट मिली है।

2. शासकीय उचित मूल्य दुकानों को खाद्य नियंत्रक, रायपुर द्वारा निर्धारित समयावधि में मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिग, नियमित सेनिटाइजेशन एवं भीड़-भाड़ नही होने देने की शर्त का कड़ाई से पालन कराने के अधीन, टोकन व्यवस्था के साथ खुलने की अनुमति होगी।

3.सभी प्रकार की मंडियों तथा थोक/फुटकर एवं ग्रॉसरी दुकाने बंद रहेगी. वस्तुओं/माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु गोडाउन में लोडिंग/अन-लोडिंग की अनुमति रात्रि 11 बजे से 4 बजे तक दी जाती है।

4. फल, सब्जी, अंडा, पोल्ट्री, मटन, मछली एवं किराना सामग्री/ग्रॉसरी की होम डिलीवरी सुबह 6 बजे से 2 बजे तक केवल स्ट्रीट वेण्डर्स/ठेले वालों/पिक-अप/मिनी ट्रक/अन्य उपयुक्त छोटे वाहन के माध्यम से की जा सकेगी। इस हेतु प्रयुक्त वाहन पर बैनर या बड़ा स्टिकर प्रदर्शित करना होगा।

5. सभी बैंक सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगे। इसी अवधि में पोस्ट ऑफिस से जरूरी दवाओं की होम डिलीवरी कर सकेंगे। एलपीजी गैस की होम डिलीवरी भी दोपहर 2 बजे तक होगी।

घर पहुँच सेवा के लिए ऐसा करें

किराना सामान, दैनिक उपयोग की सामग्री तथा साग सब्जी फल दुकान इत्यादि नियमानुसार विक्रय किया जायेगा जैसा कि अभी तक किया जा रहा है। आप अपनी सुविधा अनुसार करीब के राशन दुकानदार को फोन कर सामान मंगवा सकते हैं। वही रायपुर नगर निगम ने घर बैठे राशन, फल और सब्जियां प्राप्त करने हेतू ऑनलाइन सुविधा के लिए विक्रेताओं की सूची जारी की। इन नंबरों पर जोनवार संपर्क कर घर बैठे जरूरी सामान प्राप्त कर सकते हैं। राजधानी के लोगों को राशन समेत अन्य सामग्रियों को खरीदने में परेशानी हो रही थी, अब वार्डों में सब्जी,फल व राशन सामग्री की घर पहुंच सुविधा से शायद लोगों को आराम मिलेगा।

जोनवार राशन विक्रेताओं के संपर्क सूची

Raipur, Chhattisgarh, Rajdhani, Lockdown, Agriculture Minister Ravindra Chabe, Grocery, Daily Use Items and Greens Vegetable Fruit Shop, KhabargaliRaipur, Chhattisgarh, Rajdhani, Lockdown, Agriculture Minister Ravindra Chabe, Grocery, Daily Use Items and Greens Vegetable Fruit Shop, KhabargaliRaipur, Chhattisgarh, Rajdhani, Lockdown, Agriculture Minister Ravindra Chabe, Grocery, Daily Use Items and Greens Vegetable Fruit Shop, KhabargaliRaipur, Chhattisgarh, Rajdhani, Lockdown, Agriculture Minister Ravindra Chabe, Grocery, Daily Use Items and Greens Vegetable Fruit Shop, KhabargaliRaipur, Chhattisgarh, Rajdhani, Lockdown, Agriculture Minister Ravindra Chabe, Grocery, Daily Use Items and Greens Vegetable Fruit Shop, KhabargaliRaipur, Chhattisgarh, Rajdhani, Lockdown, Agriculture Minister Ravindra Chabe, Grocery, Daily Use Items and Greens Vegetable Fruit Shop, KhabargaliRaipur, Chhattisgarh, Rajdhani, Lockdown, Agriculture Minister Ravindra Chabe, Grocery, Daily Use Items and Greens Vegetable Fruit Shop, KhabargaliRaipur, Chhattisgarh, Rajdhani, Lockdown, Agriculture Minister Ravindra Chabe, Grocery, Daily Use Items and Greens Vegetable Fruit Shop, KhabargaliRaipur, Chhattisgarh, Rajdhani, Lockdown, Agriculture Minister Ravindra Chabe, Grocery, Daily Use Items and Greens Vegetable Fruit Shop, KhabargaliRaipur, Chhattisgarh, Rajdhani, Lockdown, Agriculture Minister Ravindra Chabe, Grocery, Daily Use Items and Greens Vegetable Fruit Shop, KhabargaliRaipur, Chhattisgarh, Rajdhani, Lockdown, Agriculture Minister Ravindra Chabe, Grocery, Daily Use Items and Greens Vegetable Fruit Shop, KhabargaliRaipur, Chhattisgarh, Rajdhani, Lockdown, Agriculture Minister Ravindra Chabe, Grocery, Daily Use Items and Greens Vegetable Fruit Shop, KhabargaliRaipur, Chhattisgarh, Rajdhani, Lockdown, Agriculture Minister Ravindra Chabe, Grocery, Daily Use Items and Greens Vegetable Fruit Shop, Khabargali

 

Category