रायपुर (खबरगली) गायत्री नगर में लगातार 11वें वर्ष आयोजित भव्य श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में भक्ति की अविरल धारा बह रही है। 18 जनवरी से शुरू हुए इस धार्मिक आयोजन में चित्रकूट धाम के पूज्य श्री शिवानंद महाराज जी कथा अमृत का पान करा रहे हैं।
कृष्ण-रुक्मणी विवाह की झांकी
कथा के क्रम में आज भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी के विवाह प्रसंग की मनमोहक झांकी प्रदर्शित की गई, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
समापन कार्यक्रम
आयोजन के आचार्य पंडित उमाकांत शुक्ला ने बताया कि यह ज्ञान यज्ञ का समापन आगामी रविवार, 25 जनवरी को प्रसाद वितरण और विशाल भंडारे के साथ होगा। भक्तों से इस आध्यात्मिक आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की गई है।


- Log in to post comments