Bhagavata Katha resonates in Gayatri Nagar

रायपुर (खबरगली)  गायत्री नगर में लगातार 11वें वर्ष आयोजित भव्य श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में भक्ति की अविरल धारा बह रही है। 18 जनवरी से शुरू हुए इस धार्मिक आयोजन में चित्रकूट धाम के पूज्य श्री शिवानंद महाराज जी कथा अमृत का पान करा रहे हैं।