रायपुर के सबसे बड़े मैग्नेटो मॉल के रेस्टोरेंट से लाखों की चोरी, पूर्व कर्मचारी ने तोड़ी तिजोरी

Lakhs stolen from a restaurant in Raipur's largest Magneto Mall; former employee breaks the safe Chhattisgarh News Raipur news hindi News khabargali

रायपुर (खबरगली) रायपुर के सबसे बड़े मैग्नेटो मॉल में स्थित एक रेस्टोरेंट से चोरी की घटना सामने आई है। इस वारदात के बाद पूरे मॉल में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, चोरी करने वाला रेस्टोरेंट का ही कर्मचारी है, जिसने हथौड़े की मदद से लॉकर तोड़कर उसमें रखे 2 लाख 31 हजार रुपए चोरी कर लिए और फरार हो गया। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मैग्नेटो मॉल में हुई। मॉल में हर दिन हजारों लोग आते-जाते हैं, ऐसे में चोरी की यह घटना सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय बन गई है। कर्मचारी द्वारा की गई चोरी के कारण अन्य स्टाफ और मॉल प्रबंधन में भय और तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है।

रेस्टोरेंट के प्रबंधन ने बताया कि चोरी का खुलासा तब हुआ जब लॉकर खोला गया और उसमें रखा नकद राशि गायब पाई गई। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि चोरी का काम कर्मचारी ने ही अंजाम दिया, जिसने हथौड़े से लॉकर को तोड़कर पैसे निकाल लिए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मैग्नेटो मॉल में दिन-प्रतिदिन भीड़ और सुरक्षा कैमरों के बावजूद वारदात की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस टीम अब CCTV फुटेज और अन्य सुरागों के माध्यम से आरोपी की पहचान और जल्द गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

मॉल प्रबंधन ने बताया कि सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मॉल में आने वाले ग्राहकों की सुरक्षा और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल और निगरानी बढ़ाई जाएगी। इस घटना से रायपुर के अन्य मॉल और व्यावसायिक केंद्रों में भी सतर्कता बढ़ गई है। पुलिस ने व्यापारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपने कैश और अन्य मूल्यवान सामानों को सुरक्षित स्थानों पर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। वहीं, तेलीबांधा थाना क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और मॉल के आस-पास के क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्दी ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Category