रायपुर के वॉलफोर्ट सिटी में आयकर विभाग की छापेमारी, 100 से ज्यादा CRPF जवान मौजूद

Income Tax Department raids Raipur's Wallfort City; over 100 CRPF personnel present Chhattisgarh news hindi News latest news khabargali

रायपुर (खबरगली) रायपुर में आयकर विभाग ने आज लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। विभाग ने दो से तीन प्रमुख कारोबारियों के घर, ऑफिस और औद्योगिक प्लांट में एक साथ दबिश दी है। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने ओम स्पंज के मालिक अरविंद और अमर अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई की। 

दोनों कारोबारियों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आय के स्रोतों को छिपाने और कर चोरी करने के लिए कुछ संदिग्ध लेन-देन किए हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनके घरों, कार्यालयों और प्लांटों में सर्च ऑपरेशन चलाया जहां से अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा की जांच की जा रही है। इसके अलावा कुछ और कारोबारियों से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है जिससे यह मामला और भी बड़ा प्रतीत हो रहा है।

100 से ज्यादा CRPF जवान 

इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ 100 से ज्यादा CRPF जवान शामिल किए गए हैं, जिससे यह मामला और ज्यादा गंभीर माना जा रहा है। जांच टीम दस्तावेज़ों, डिजिटल रिकॉर्ड और संदिग्ध लेन-देन से जुड़े सबूतों की पड़ताल कर रही है। आयकर विभाग की यह कार्रवाई फिलहाल जारी है। खबर अपडेट की जा रही है।

Category